कपड़ा नाले के पास मिला तब गोताखोरों द्वारा खोजबीन किया तब लाश मिली
जशपुर न्यूज़ पत्थल गाँव में 10 वर्षीय किशोर का शव मिला , मृतक बालक का नाम विशाल ठाकुर पिता सत्येंद्र ठाकुर उम्र 10 वर्ष बताया जा रहा है । कल शाम 4 बजे से लापता बालक विशाल ठाकुर की लाश प्रेम नगर झरिया नाला में मिली बालक अपने दोस्तों के साथ कल नाले की तरफ घूमने नहाने गया था, घर नही आने पर पिता सतेंद्र ठाकुर ने थाने में जाकर बताया और फिर खोज बिन शुरू हुआ,रात होने के कारण कल खोज बिन रुका फिर सुबह बालक का कपड़ा नाले के पास मिला फिर गोताखोर की मद्दत से जब खोज की गई तब बालक का लाश नाले से मिला परिजनों का रो कर बहुत बुरा हाल है