
राजनांदगांव न्यूज़ धमाका /// युवा वाहिनी ने बुधवार को एसडीएम गंडई सुनील शर्मा को सौंपा ज्ञापन . युवा वाहिनी ने मांग की है कि दिवाली में गंडई में लगने वाली पटाखे की दुकानों में हिन्दू देवताओं की तस्वीर वाले पटाखे न बेचे जाएं, इससे धार्मिक आस्था को आघात लगता है, क्योंकि हिन्दू देवी लक्ष्मी की पूजा सभी घरों में होती है।जबकि लक्ष्मी जी की तस्वीर वाले पटाखे को चौक-चौराहों पर फोड़ा जाता है। यह सनातन धर्म की आस्था का मजाक है। एसडीएम कार्यालय में संयोजक दूजे वर्मा, अनुज साहू व संगीत चौबे ने सौंपा ज्ञापन।