मृतक अनस भी कुंडनुमा गड्ढे में नहाने उतर गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था।
कोंडागांव/केशकालछत्तीसगढ न्युज धमाका। छत्तीसगढ़ में नीमदरहा जलप्रपात गए चार दोस्तों में से एक दोस्त की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को केशकाल से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित नीमदरहा जलप्रपात (लिंगों जलप्रपात) में चार दोस्त पिकनिक मनाने गए थे।
इस दौरान – जिसमें नीमदरहा जलप्रपात में पहुंचे चारों युवकों में से एक की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शोएब खान, शेख अमीन, मुशर्रफ शेख तीनों निवासी केशकाल और अनस निवासी दुर्ग नीमदरहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान केशकाल के तीन युवक झरना में उतरकर नहाने लगे, इस बीच अनस भी कुंडनुमा गड्ढे में नहाने उतर गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। इसके चलते गहरे पानी में डूब गया।
जानकारी दी – शोएब खान, शेख अमीन, मुशर्रफ शेख सीधे केशकाल पहुंचे और स्वजनों व पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। केशकाल पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में स्थित जलप्रपात मे युवक के डुबने की जानकारी मिलने के बाद उसे निकालने की व्यवस्था करने जिला मुख्यालय जानकारी भेजकर गोताखोर बुलाया।
मेहमान के रूप में पहुंचा था – देर शाम युवक अनस पिता रउफ उम्र 22 वर्ष निवासी तकिया पारा दुर्ग का शव जलप्रपात से बाहर निकाल गया। इसके बाद शव को पीएम के लिए केशकाल के चीरघर भेजा गया। पुलिस ने मामले की सूचना स्वजनों को दी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अनस केशकाल में मेहमान के रूप में पहुंचा था, मौत की जानकारी मिलते ही स्वजन दुर्ग से सोमवार रात को ही लगभग नौ बजे केशकाल पहुंचे।