
गरियाबंद न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा क्षेत्र के गरियाबंद जिले के खरपदर गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। अवैध संबंधों की वजह से एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक विशाल सोनवानी (35) की हत्या उसके सगे मामा और मामी के बीच संबंधों को लेकर हुई। आरोपियों ने पहले हत्या की साजिश रची, फिर जंगल में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और लाश को जलाने की कोशिश की।
क्या है मामला?
मामला 29 अप्रैल का है। विशाल सोनवानी अपने मामा केशव नागेश की पत्नी ममता से अवैध संबंध बना रहा था। उसी दौरान केशव ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में केशव ने पहले विशाल की पिटाई की, लेकिन बाद में ममता और उसके भाइयों ईश्वर और सागर सुनानी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
जंगल में रची गई साजिश
ममता ने विशाल को शाम के वक्त मिलने के बहाने जंगल में बुलाया। जब विशाल खरपदर से 3 किमी दूर, ओडिशा के सीनापाली थाना क्षेत्र स्थित जंगल में पहुंचा, तो वहां पहले से केशव, ममता और उसके दोनों भाई मौजूद थे। सभी ने साथ में शराब पी, फिर टॉवेल से विशाल का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव और बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई ताकि पहचान न हो सके।
22 मई को अधजली लाश मिली
हत्या के कई दिन बाद, 22 मई को कुछ ग्रामीण जंगल में लकड़ी बीनने गए थे, जहां उन्होंने अधजली लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम और जांच में पुष्टि हुई कि शव विशाल सोनवानी का है, जिसकी गुमशुदगी 16 मई को देवभोग थाने में दर्ज कराई गई थी।
तकनीकी साक्ष्यों से फंसे आरोपी
पुलिस ने मृतक के मोबाइल रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रेस कर ममता, उसके पति केशव और भाइयों की भूमिका की पुष्टि की। 10 घंटे के भीतर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
सीनापाली थाना प्रभारी रश्मिना प्रधान ने बताया कि आरोपियों के पास से शराब की बोतलें, मोबाइल और अन्य सबूत जब्त किए गए हैं। चारों के खिलाफ धारा 302 (हत्या), 201 (सबूत मिटाना) समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
मामले से जुड़े मुख्य बिंदु:
- मृतक: विशाल सोनवानी, उम्र 35
- मुख्य आरोपी: केशव नागेश (पति), ममता (पत्नी), ईश्वर व सागर सुनानी (ममता के भाई)
- हत्या की तारीख: 29 अप्रैल 2025
- शव की बरामदगी: 22 मई 2025
- गिरफ्तारी: 10 घंटे के भीतर पुलिस कार्रवाई