
बिलासपुर न्यूज धमाका – जिले के मस्तूरी ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत देवगांव की पंचायत सचिव आरती पनौरे को प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सरपंच शशिकला साहू और 11 पंचों द्वारा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल से की गई शिकायत के बाद की गई।
जांच में शिकायत पाई गई सही
शिकायत मिलने के बाद पंचायत सचिव आरती पनौरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1998 व पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत सचिव को निलंबित करने का निर्णय लिया। देवगांव पंचायत का अतिरिक्त प्रभार अब आंकडीह पंचायत के सचिव जगदीश साहू को सौंपा गया है।
सीएम की चेतावनी के बावजूद लापरवाही जारी
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में आयोजित कलेक्टर्स कांफ्रेंस में पीएम आवास योजना में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। सीएम ने चेतावनी दी थी कि इस योजना में भ्रष्टाचार या लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर तक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद प्रशासनिक अमले में ढिलाई बनी हुई है।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
यह योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीब, बेघर और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए चलाई जाती है। योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता अनिवार्य है।