जगदलपुर न्यूज़ धमाका // किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन में अब जल्द ही विस्टाडोम कोच जोड़ा जाएगा। इसके लिए मंगलवार को ट्रायल भी हो गया है। रेलवे के DRM किरंदुल-विशाखापट्टनम; ट्रेन में विस्टाडोम कोच की एक बोगी को जोड़कर उसमें बैठकर विशाखापट्टनम; से जगदलपुर पहुंचे। यह विस्टाडोम कोच केवल दिन में चलने वाले ट्रेन में ही जोड़ा जाएगा। ताकि यात्री खूबसूरत वादियों का आनंद ले सकें। बताया जा रहा है कि आने वाले लगभग एक महीने के अंदर यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस कोच में टिकट कितने रुपए में मिलेगा फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है।
रेलवे के DRM अनूप सत्पथी ने बताया कि, बस्तर के लोगों ने विस्टाडोम कोच के लिए कभी भी लिखित या फिर मौखिक रूप से मांग नहीं की। लेकिन, फिर भी हम लोगों की सहूलियत के लिए विस्टाडोम कोच ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इस कोच को बनाने में ज्यादातर कांच का उपयोग हुआ है। इस लिए लोगों से अपील है कि इस कोच को कभी किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि जब ट्रैक पर विस्टाडोम कोच के साथ ट्रेन दौड़ेगी तो लोग इस कोच का फायदा लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा टिकट बुक करवाएं और इस कोच का आनंद लें।
बस्तर को विशाखापट्टनम से जोड़ने के लिए चलती है केवल 2 ट्रेनें
बस्तर को विशाखापट्टनम से जोड़ने के लिए सिर्फ 2 ट्रेनें चलती हैं। जिनमें पहली किरंदुल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस जो दिन में चलती है। दिन में चलने वाली इसी ट्रेन में विस्टाडोम कोच लगाया जाएगा। और दूसरी किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस है। हालांकि, किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस कुछ दिनों से बंद थी। लेकिन इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
DRM अनूप सत्पथी ने बताया कि जल्द ही विस्टाडोम कोच का फायदा लोगों को मिलेगा।
जानिए क्या होता है विस्टाडोम कोच?
विस्टाडोम कोच ऐसे डिब्बे होते हैं जिनमें कांच की चौड़ी खिड़कियां और छतें भी कांच की होती हैं। पारदर्शी छत इसका खास आकर्षण होता है। जिससे यात्री पूरे रास्ते प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। विस्टाडोम कोच को लोग भी खूब पसंद करते हैं। लेकिन, इस कोच में यात्री केवल दिन में ही आनंद ले सकते हैं।