कोण्डगांव जिला मुख्यायल से 50 किमी दूर बसे मगेदा गा्रम पंचायत के गा्रमीणों ने जिला मुख्यालय पहुच कर एक अजीबोगरीब मामले का खुलाया किया है। इन गा्रमीणों के साथ मगेदा की वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेष नेताम भी मौजूद रहे। गा्रमीणों के साथ वनसुरक्षा समिति के अध्यक्ष हरिभूमि कार्यालय पहुचे और अपनी व्यथा बताई।
ये है मामला – मगेदा की वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेष नेताम ने हरिभूमि को बताया कि हाल के दो चार साल से हमारी गा्रम पंचायत से लगी पंचायत ओटेण्डा के गा्रमीणो ंने मगेदा गा्रम पंचायत के वन कम्पाटमेंट क्रमाक 139/पीएफ 92 में इन लोगों ने घने वनों में 2 हजार से ज्यादा वृक्षों को काट कर अतिक्रमण कर लिया है। हालांकि वे जब भी वहां निर्माण के लिये रेत ईटें लाते है हम लोग उसे पंचायत के सहयोग से वहां से जब्ती बना लेते हैं। हमारी यही सजगता है जो इस क्षेत्र में अभी तक निर्माण नहीं हो सकता है। ये दस गा्रमीण है जो अवैध वन कटाई किये है। इनके प्रकरण वन विभाग के पास हैं हम इन पर कडी कार्यवाही चाहते है। जिससे भविष्य में इस बेदर्दी से वनों की कटाई होने से रूक सके। इसी मांग को लेकर हमने आज डीएफओ दक्षिण वन मण्डल कोण्डागावं , स्थानीय विधायक मोहन मरकाम से मुलाकात की है। हमें कडी कार्यवाही का आष्वासन दिया है।
मोहन मरकाम पीसीसी चीफ – हमारे पास मगेदा के गा्रमीण अभी अभी आये थे। हमने मामले की जांच करने और कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है। अवैध वन कटाई को किसी भी कीमत पर अंकुष लगाया ही जायेगा।
उत्तम गुप्ता डीएफओ दक्षिण वन मण्डल कोण्डागांव – हमारे पास मगेदा से गा्रमीण व वन सुरक्षा समिति के लोग आये थे। हमने इस मामले पर कार्यवाही आरम्भ कर दी है। अतिक्रमण के प्रकरण पर हमने पंचनामा भी तैयार कर लिया है। अवैध वन कटाई पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सूर्या ध्रुव रेजर माकडी परिक्षेत्र – जिस स्थल कर कटाई की गयी है वहां विभाग की ओर बांस रोपण की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा मगेदा में जा कर हमने इस प्रकरण पर पंचनामा तैयार किया है। ओटेण्डा के ग्रामीण अपना बयान देने नहीं आये है। उनका बयान लेने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। नियत तिथि तक नहीं आने पर एकतरफा कार्यवाही की जायेगी।