राजनंदगांव न्यूज़ बरगाही नाले में दो बाइक सवार बह गए। नाले पर बना पुल डूबा हुआ था। मना करने के बाद भी दोनों पुल पार कर रहे थे। पानी के तेज बहाव में नियंत्रण बिगड़ा और दोनों नाले के गहरे हिस्से में जा गिरे। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जिसके शव को शनिवार दोपहर 1 बजे घटनास्थल से करीब 1 किमी. दूर गोताखोरों ने निकाला। घटना शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे की है। रुआतला में रहने वाले 34 वर्षीय भगवती वर्मा और 35 वर्षीय चंद्रेश वर्मा अपनी बाइक से नाले के पास पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाले पर बना पुल पार करते तेज बहाव में नियंत्रण बिगड़ गया और दोनों बाइक सहित गहरे हिस्से में गिर गए। भगवती वर्मा तैरकर किनारे पर आ गया। चंद्रेश बाइक को बाहर निकालने के लिए वह दोबारा गहरे हिस्से में कूद गया। जिसके बाद वह लापता हो गया।
अंधेरे में नहीं हो सका रेस्क्यू, सुबह से जुटे
लालबाग और चिखली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरे के चलते शुक्रवार शाम चंद्रेश की खोजबीन शुरू नहीं की जा सकी। शनिवार सुबह से फिर पुलिस व गोताखोरों की टीम घटना स्थल पहुंची। दोपहर 1 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चंद्रेश वर्मा का शव बरामद किया गया। इधर मोहारा एनीकट में भी इस तरह की लापरवाही जारी है। मोहारा का छोटा पुल डूबा हुआ है। इसके बाद भी यहां मछली पकड़ने, पुल को पार करने सहित सेल्फी लेने जैसा जोखिम लिया गया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बेरिकेडिंग भी की है। लोगों को समझाइश भी दी जा रही ह