भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार प्रदेश में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 की स्थिति में सम्पन्न कराया जायेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार पुनरीक्षण 01.01.2022 की पूर्व तैयारी एवं मतदाता सूची अद्यतन करने के संबंध में 13 अगस्त को जिला पंचायत कार्यालय कोण्डागांव के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ईआरओ एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एईआरओ विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एएलएमटी एवं तकनीकी स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पुनरीक्षण 01.01.2022 की पूर्व तैयारी एवं मतदाता सूची अद्यतन करने, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण तथा पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। 1 नवम्बर. 2021 सोमवार से 30.नवम्बर .2021 मंगलवार तक मतदाताओं से दावा-आपत्तियां फार्म-6, 7 ,8 एवं 8क प्राप्त की जावेगी। उक्त अवधि के दौरान अर्हता तिथि 01 जनवरी .2022 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिये आवेदन प्रारूप-06 बूथ लेबल अधिकारी से प्राप्त कर आवेदन की पूर्ण प्रविष्टि करते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ अथवा अभिहित अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं ।
नये नाम भी जुडवा सकेगे मतदाता -ऐसे मतदाता जिनका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में छूट गया हो या नहीं जुड़वा पाये हो वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रारूप-06 भरकर आवश्यक दस्तावेज के साथ बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। इसी प्रकार किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि हो तो वे प्रारूप-7 एवं संशोधन हेतु प्रारूप-8 भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं।
ऑन लाईन सुविधा भी रहेगी उपलब्ध – मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने तथा संशोधन किये जाने के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस संबंध में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण दिनांक 20 दिसम्बर 2021 तक किया जावेगा।
प्रषिक्षण में सामिल रहे ये– ईआरओ केशकाल डीडी मण्डावी, ईआरओ कोण्डागांव गौतमचंद पाटिल, जिलांतर्गत समस्त तहसीलों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एईआरओ एवं उनके तकनीकी स्टॉफ तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।