कांकेर न्यूज़ धमाका /// एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। उसके 2 साल के मासूम बच्ची का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया। हादसे में महिला का पति और भांजा भी घायल है। मासूम बच्ची और दोनों अन्य घायलों का इलाज जिला कोमलदेव अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े 4 बजे चोरिया निवासी रंजीत शोरी 25 वर्ष अपनी पत्नी रश्मि , दो साल की मासूम बेटी जिज्ञासा और अपने भांजे रामनाथ नेताम 17 वर्ष के साथ बहन के गांव पुसवाड़ा मेला में शामिल होने जा रहा था। तभी करप के नजदीक धान से भरी ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे महिला रश्मि वाहन से गिरकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गई, पहिये में दबने से रश्मि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वही मां की गोद में बैठी 2 साल की मासूम दाहिना पैर भी ट्रक के चपेट में आ गया। जिससे उसका पैर कटकर अलग हो गया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया जहां उनका इलाज किया जा रहा है, मासूम बच्ची की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को ऱोका। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। आगे की जांच कर रही है।