- प्रदेश में एक तरफ लगातार बारदाने की ख़बरें प्रमुखता से मीडिया और राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। किसान बारदाने की एक-एक बोरी के लिए तरस रहे। सीएम और पीएम की बारदाने को ले कर वार्ताएं हो रहीं। दिग्गजों के द्वारा बयानबाजियां की जा रहीं।
सूरजपुर न्यूज़ धमाका /// सोनपुर में धान खरीदी केंद्र में बारदाने की गोदाम का ताला टूटा पाया गया है। हालांकि अभी ये पता नही चल सका की गोदाम से कितना बारदाना चोरो द्वारा पार किया गया है। मौके पर भैयाथान तसीलदार सहित राजस्व अमला मौजूद है।
बारदाने की चोरी हुई है या किसी तरह का कोई गड़बड़ झाला किया गया है, इस बात की जांच की मांग की जा रही है। वहीं किसानों का कहना है की ऐसे तो बारदाने की मारामारी चल रही लेकिन रात अँधेरे बारदाने में खेला भी हो जा रहा। चोरी है या मिलीभगत इसकी जांच होनी चाहिए।