
8 सितंबर से होगा बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में भजन कार्यक्रम प्रारंभश्री बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण बाजार पारा में रामदेव पीर की भादों दूज का कार्यक्रम को लेकर सकल राजस्थानी समाज कोण्डागांव के द्वारा बैठक की गई । जिसमे सर्व समाज भी शामिल हुए । बाबा रामदेव मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण बरडिया ने बताया कि कोरोना को देखते हुए दो सालों से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था । और अब भी कोरोना में राहत को देखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तहत ये निर्णय लिया गया है कि कोंडागांव बाबा रामदेव मंदिर में 8 सितम्बर से शाम 9 बजे से भजन का आयोजन किया जायेगा । जो 17 सितम्बर तक सतत जारी रहेगा। अंतिम दिन एक भव्य गरिमापूर्ण शोभा यात्रा निकली जाएगी।मौजूद रहे ये – अध्यक्ष प्रवीण बरड़िया, उपाध्यक्ष घेवर चंद टाक, सचिव ओम प्रकाश टावरी, बद्री नारायण सोनी, कन्हैया लाल दहिया, छगन गोलछा, नव रतन टाक, राजेश सुराना, उमेश पवार , किरण दहिया , अनीश सेन , रतन शर्मा , दीपक वैष्णव ,हंस राज शर्मा सहित समाज के लोग बैठक में सामिल हुयें।