स्थानीय ऑर्केस्ट्रा, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो एवं ज्वेलरी प्रदर्शन होंगे मुख्य आकर्षण । आम लोगों के लिए ओपन माइक में अपनी कला दिखाने का होगा बेहतरीन मौका।
कोण्डागांव जिला प्राचीन काल से विभिन्न कलाओं का गढ़ रहा है। इन कलाओं को निखार कर कलाकारों को एक नया मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव 2021 का आयोजन नगर के मध्य हाईवे 30 पर स्थित शिल्प नगरी में किया जा रहा है। इस हस्तशिल्प महोत्सव में ढोकरा कला से बने आभूषणों, माटी कला, लौह शिल्प, बांस शिल्प, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट कॉटन ड्रेस, चंदेरी साड़ियां, डिजाइनर ज्वेलरी, जरीदार साड़ियां, जयपुरी लाख की चूड़ियां, बांस के फर्नीचर कोसा साड़ियों की प्रदर्शनी लग कर तैयार है। जहां से लोग इन्हें देखने के साथ खरीद भी सकेंगे।
20 को होगा फैषन षो – 20 अक्टूबर को फैशन शो एवं ज्वेलरी लॉन्च की जाएगी। 21 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर को ओपन माइक एवं ओपन स्टेट का आयोजन होगा, जहां कोई भी अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है। 22 अक्टूबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। वहीं 24 अक्टूबर को प्रमाण पत्र वितरण एवं महोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
षुभारम्भ पर मौजूद रहेगे ये – इस कोंडानार हस्तशिल्प महोत्सव का शुभारंभ पर पीसीसी चीफ मुख्य अतिथि मोहन मरकाम एवं विशिष्ठ अतिथि राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक केशकाल संतराम नेताम एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलामं द्वारा 14 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन जिले के लोक नृतक दल भी अपनी विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति देंगे।
मंच से मिलेगा जिले के कलाकारों को सम्मान – साथ ही शास्त्रीय नृत्य के साथ जिले के राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित हस्तशिल्प कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके पश्चात 15 अक्टूबर को गरबा, 16 अक्टूबर को स्थानीय ऑर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 17 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 18 अक्टूबर को चावऱा स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन का रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा। इसी क्रम में लगातार 19 अक्टूबर को जगदलपुर के आर्केस्ट्रा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
ओपन माइक का भी होगा आयोजन – इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 06 बजे से 08 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ओपन माइक भी रखा जाएगा । इस ओपन माइक में कोई भी व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा कर अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें संगीत, नृत्य, अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया जा सकता है। पंजीकरण के लिये व्यक्ति शिल्प नगरी में स्थापित पंजीकरण काउंटर पर अथवा आयोजक के व्हाट्सएप नंबर 9406454401 पर भी पंजीकरण करा सकते हैं। यहां पर विभिन्न हस्तशिल्प कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे