कार्यक्रम अध्यक्ष ने बच्चों को बताया बाल वैज्ञानिक। गा्रमीण बाल वैज्ञानिकों ने बनाये इतने माॅडल की देखने वाले भी करने लगे प्रषंसा
संयुक्त रुप से उमरगांव ब व चिपावंड संकुल ने संकुल स्तरीय माता उन्मुखीकरण ,अंगना मा शिक्षा ,कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता मरकाम जनपद सदस्य विशिष्ट अतिथि सुश्री सूरज नेताम सरपंच श्रीमती रिषा नेताम सरपंच पीला राम सरपंच के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस प्रदर्शनी में दोनों संकुल के प्राथमिक व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने कबाड़ से बनाए गए माडल का प्रदर्शन किए।
छात्रों ने अतिथि व शिक्षकों को सहजता बतायी अपनी समझ – बच्चों ने अतिथियों व शिक्षकों को बनाए गए मॉडल के अवधारणाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं व पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी सहजतापूर्वक दिए। बच्चों के मॉडल को देखकर अतिथियों ने उनके कौशल ,हुनर व प्रतिभा का प्रशंसा भी किए । छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष चंद्रेश कुमार चतुर्वेदी प्राचार्य ने बच्चों के मॉडल की प्रशंसा करते हुए उन्हें बाल वैज्ञानिक कहकर इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का संचालन युधिष्ठिर साहू व मोहनलाल बोगा के द्वारा किया गया ।
मौजूद रहे ये – इस अवसर पर डीएस मरकाम ,लुदरू राम यादव, आसाराम पटेल, अनुराग पटेल ,बलदेव मरकाम ,खिलेंद्र नाग संकुल समन्वयक सुरेश देवांगन संकुल समन्वयक आर एस मरकाम ,डीके नेगी, पीएल कोर्राम ,केएल रामटेके लावत्रे, सनत कुरुवंशी,डिकलेश पटेल हीरालाल चुरेंद्र,प्रतिभा नायक, संगीता बघेल, रविंद्र समरथ,हूमन ठाकुर, सुकुल कोराम,संदीप कोराम, ओमप्रकाश दामले ,प्रकाश देवांगन, अनीता बघेल अंजु नाविक, प्रीति नेताम हेमा धु्रव अनुराधा नाग प्रियंका पटेल लता देवांगन नीता मरकाम, जितेंद्र वर्मा, संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं ,गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे।