’
भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति की प्रथम परिचयात्मक बैठक जिला मुख्यालय के अटल सदन भाजपा कार्यालय मे आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंजोरी नेताम ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीर बदेशा, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, महामंत्री तरुण साना और शहर मंडल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह ठाकुर ने किसान नेताओं को संबोधित किया ।
इन छायाचित्रों पर हुआ माल्यार्पण – सर्वप्रथम मां भारती, स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण उपरांत कार्यसमिति प्रारंभ हुई । परिचय उपरांत कार्यसमिति के उद्देश्य, आगामी रणनीति और उसकी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई । किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजोरी नेताम ने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार मे किसान दर दर की ठोकरें खा रहे है । अव्यवस्था और कालाबाजारी के फलस्वरूप खाद बीज की कमी, लो वोल्टेज का संकट सहित विभिन्न समयाओ का सामना करना पड़ा है । आगामी चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है ।
प्रवीर बदेषा ने कहा घर घर पहुचे कार्यकर्ता – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीर बदेशा ने किसानों की समस्याओं और उनके निराकरण पर बल दिया जाने की आवश्यकता के मद्देनजर केंद्र की योजनाओं को कार्यकर्ताओ के माध्यम से घर घर पहुंचाने और मतदान केंद्रों तक किसान चौपाल आयोजित करने की बात कही जहां मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान भी चलाया जाएगा ।
संगठन में मजबूती के टिप्स दिये अरोरा ने – जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने संगठन की मजबूती के टिप्स कार्यकर्ताओ को देते कहा कि कुछ विदेशी एजेंसियां और विरोधी दल किसानों का गुमराह कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं का दायित्व बढ़ जाता है । इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।