ललितपुर न्यूज़ धमाका /// ललितपुर में एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी का पहले रेप किया फिर जिस्मफरोशी के दलदल में उतार दिया और रोजाना उसका सौदा करना लगा. जिसके बाद इस मामले में एसपी के जिलाध्यक्ष और पिता समेत कुल 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है युवती ने बताया कि उसे डरा-धमकाकर पिता उससे ये सब काम करा रहा था. उसकी खामोशी का फायदा उठाकर उसके रिश्तेदारों ने भी उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. कई सालों तक दर्द सहने के बाद किशोरी के सब्र का बांध टूट गया. जिसके बाद सोमवार को उसने मां के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई युवती ने आगे कहा पहले पिता ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद रेप करने के अगले दिन पिता उसे स्टेशन के एक होटल में ले गया. वहां पर एक महिला मिली. जो उसे एक रूम में ले गई. जहां एक युवक पहले से ही मौजूद था. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गई. होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. वो किसी तरह से घर पहुंची. उसने घर आकर पिता से पूछा कि होटल में क्या हुआ था. जिसपर उसने कहा कि अब रोज तुम्हें यही काम करना पड़ेगा. इसके बाद रोजाना पिता स्कूल से उसे होटल ले जाया करता और रोजाना एक नये ग्राहक के पास उसे छोड़ देता. जो किशोरी के साथ रेप करता था. किशोरी के मुताबिक उसके ताऊ और तीन चाचाओं ने भी घर ले जाकर उसके साथ रेप किया
उसके चचेरे भाइयों ने भी उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. इसके साथ लड़की को बेचना के भी प्रयास किया गया था. जिसके बाद सोमवार को पीड़िता ने अपनी मां के साथ जाकर थाने में सपा के जिलाध्यक्ष तिलक यादव, उनके चार भाई, नगर अध्यक्ष राजेश जोझिया, पार्षद महेंद्र सिंघई, बसपा जिलाध्यक्ष दीपक अहिवार और उपाध्यक्ष समेत 28 लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस अधीक्षक ललितपुर निखल पाठन ने बताया कि 25 नामजद और तीन अज्ञात समेत 28 लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी