
मणिपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के कांगपोकपी में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने गांव वालों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, सुरक्षा बल उग्रवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। ग्रामीण बी गणोम गांव मैदान में शोक सभा कर रहे थे, तभी उग्रवादियों ने सभा पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए कुछ उग्रवादी आसपास के गांवों के हैं। फायरिंग में ग्राम प्रधान एनपी खोलेन समेत दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। आईजी लुनसेह किपगेन ने कहा कि संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने कल कांगपोकपी के बी गामनोम गांव में 2 आतंकवादियों के दाह संस्कार के लिए जमा भीड़ पर गोलियां चला दीं। जिसमें 5 लोग मारे गए हैं। 3 शव बरामद किए गए हैं।