जांजगीर न्यूज़ धमाका /// हसौद थाना क्षेत्र के रनपोटा में स्वागत द्वार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। स्वागत द्वार हाइवा के केबिन में गिर गया है। स्वागत द्वार केबिन में गिरने से ड्राइवर करीब 9 घंटे तक अंदर फसा रहा।
जानकारी अनुसार, जिले से जा रहा हाइवा के केबिन में स्वागत द्वार गिरा गया। स्वागत द्वार गिरने से ड्राइवर केबिन के अंदर ही दबा रहा गया। करीब 9घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। ड्राइवर को निकालने के लिए दो क्रेन और एक जेसीबी की मदद से केबिन को काटकर उसे निकाला गया। घायल ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।