कोण्डागांव जिले के धनोरा पुलिस थाना में एक गुम महिला व उसकी बच्ची को तलाष करके बरामद किया गया और उनके परिवार को सौंप दिया गया। यह महिला घर में किसी को बताये वगैर रात में एक छोटे बच्चे को लेकर चली गयी थी।
ये है मामला – प्रार्थी ने गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज करायर कि उनकी भाभी सात जुलाई 2021 को अपने घर में सभी बच्चे लोगों के साथ घर में थी। रात्रि में सभी लोग एक साथ खाना खाकर सोये थे प्रातः भाभी अपने छोटी बच्ची केा लेकर घर से बिना बताये कहीं चली गई थीं।
कांकेर के कोरर से बरामद हुयी महिला और बच्ची – प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना धनोरा में गुम इंसान क्रमांक 07/2021 10 जुलाई 2021 कायम कर पता तलाष में लिया गया। प्रकरण की संवेदनषीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केषकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्षन में गुम ंइसान का लगाताकर पता तलाष की गयी। इसी 21 अगस्त को गुम इंसान का सुराग जिला कांकेर अंतर्गत कोरर क्षेत्र में पता लगा। थाना प्रभारी निरीक्षक सोनसिंह सोरी द्वारा थाना धनोरा से विषेष टीम तैयार कर पता तलाष एवं दस्तायाबी के लिये टीम रवाना की गयी।
महिला बच्ची परिजनों के सुपुर्द – कोरर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंगवाल से गुम इंसान व छोटी बच्ची को सही सलामत बरामद कर थाना लाया गया व दस्तायाबी कार्यवाही बाद उनके परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
टीम में सामिल रहे ये – उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संजय कुमार सिंदे, प्रआर. 54 मुपेन्द्र साहु आर0 मनोज शांडिल्य, महिला आर 463 यषोदा नेताम सायबर सेल आर. 804 अजय श्रीवास्तव का कार्य सराहनीय रहा।