कोण्डागांव जिले की जनपद माकडी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी।
ये है मामला – प्रार्थी कारिया मरकाम पिता लखमूराम मरकाम उम्र 30 वर्ष जाति गोंड साकिन सरइबेड़ा, माकड़ी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में प्रार्थी का बड़ा भाई बासुदेव मरकाम की बीमारी से मृत्यु हो जाने के बाद भाभी बुकाय मरकाम पोयाम को प्रार्थी का मंझला भाई पुन्नूराम मरकाम सामाजिक रीति-रिवाज के साथ अपनी पत्नी बनाकर साथ में रह रहे थे। दोनों में घरेलू काम को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा होते रहते थे। घटना 7 अगस्त के करीबन 10ः00 बजे आपसी घरेलू विवाद को लेकर अपने किचन रूम में आरोपिया द्वारा लोहे के बसुला से मृतक पुन्नूराम मरकाम के सिर, चेहरा, कंधा, बांया कान, एवं बांये कनपटी में मारकर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने किया मामला कायम – सूचना मिलने पर रिपोर्ट पर अपक्र 45/21 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोण्डागांव कपिल चन्द्रा के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी देवेन्द्र दर्रो द्वारा पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर घटना स्थल पहुंच कर आरोपिया श्रीमती बुकायबाई पोयाम पति स्व बासुराम पोयाम उम्र 44 वर्ष जाति गोंड साकिन सरईबेड़ा थाना माकड़ी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो अपना जुर्म करना कबुल करने पर आज 8 अगस्त को न्यायिक रिमाण्ड के लिए न्यायालय पेष किया गया।
टीम में सामिल रहे ये – इस कार्यवाही में निरीक्षक देवेन्द्र दर्रो, उप निरीक्षक अनंत पाण्डेय, सउनि राकेष कुमार भोयर,, आरक्षक रोषन सोनवानी, मआर शांति धु्रव शामिल रहें।