फरसगांव क्षेत्र के रहने वाली प्रार्थियां ने थाना में लिखित षिकायत की कि ग्राम सोड़मा पटेलपारा का घनष्याम नेताम उर्फ षिवम नेताम द्वारा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर वर्ष् 2020 से अब तक लगातार शारीरिक शोषण किया। जिस कारण से पीड़िता 6 माह की गर्भ ठहर जाने से आरोपी को इस बात का पता चलने पर वह फरार हो गया।
प्ुाुलिस किया तत्काल मामला दर्ज – प्रार्थिया के आवेदन पर प्रथम दृष्टया घनष्याम नेताम उर्फ षिवम नेताम के विरूद्व अपराध धारा 366, 376 (2) (ढ) भादवि का अपराध कृत्य करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भापुसे के निर्देषन में घनष्याम नेताम उर्फ षिवम नेताम पिता रघनाथ नेताम उम्र 23 साल निवासी सोड़मा पटेलपारा फरसगांव को उसके घर ग्राम सोड़मा पटेलपारा से पकड़कर हिरासत में लिया गया।
स्वीकारा अपना जुर्म; अदालत ने भेजा जेल – आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। वैधानिक कार्यवाही करने के पष्चात् आरोपी को धारा 366,376, (2) (ढ) भादवि के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज 8 अगस्त को न्यायालय कोण्डागांव में पेष किया गया।
टीम में सामिल रहे ये – इस कार्य मे निरीक्षक विनोद कुमार साहू उनि प्रहलाद यादव सउनि रूकमणी मण्डावी, प्रआर आसमन मरकाम ,आर. कृष्ण कुमार साहू ,कृष्ण कुमार सोनवानी सहा.आर 2066 किरण नेताम षामिल रहे।