
ब्राजील न्यूज़ धमाका /// एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. अब उस महिला को उसकी सहेली को खुले में पीटने और उसके अजन्मे बच्चे को चुराने के लिए पीट-पीटकर मार डालने के लिए जेल में डाल दिया गया है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के कैनेलिन्हा में बीते 27 अगस्त यह घटना हुई. 24 साल की फ्लेविया गोडिन्हो माफ्रा 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं जब उनकी बेस्ट फ्रेंड रोसाल्बा मारिया ग्रिम ने उनका नकली बेबी शावर और फोटो शूट करने का ऑफर दिया
रोसाल्बा अपनी दोस्त फ्लेविया को फोटो शूट के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गईं. उस जगह पर ईंटों का काम होता था. वहां एकांत देखकर रोसाल्बा ने फ्लेविया पर ईंटो से कई बार हमला किया. हमले के बाद जब फ्लेविया गंभीर रूप से घायल हो गई तो एक चाकू से उसका पेट काटकर उसके अजात बच्चे को गर्भ में से निकाल लिया बच्चा चुराने के बाद फिर उसने महिला को एक खाली भट्टी में मरने के लिए डाल दिया जहां उसकी मौत हो गई
फ्लेविया के मरने के बाद रोसाल्बा (उसकी दोस्त) अपने पार्टनर के साथ एक अस्पताल पहुंची. उसने अपने पार्टनर को अंधेरे में रखते हुए बताया कि वो प्रेग्नेंट है और जब वो चुराया हुआ बच्चा लेकर अस्पतलाल गई तो उसने वहां कहा कि वो उन दोनों का ही बच्चा है. यह सुनकर डॉक्टर्स को अचानक हुई इस डिलिवरी पर शक हुआ. इसके बाद डॉक्टर्स ने पुलिस को बुला लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया
कोर्ट में महिला ने अपना जुर्म स्वीकारा और कहा कि वो फ्लेविया से चिढ़ती थी और इसलिए उसका बच्चा चुरा लिया. ऐसा करने के लिए महिला ने ऑनलाइन रिसर्च की कि पेट में से बच्चे को कैसे निकाला जाता है. हालांकि इस पूरी घटना में महिला के पार्टनर का कोई उसका कोई हाथ नहीं है तो फिर उसे छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि महिला को 57 साल की जेल की सजा सुनाई गई है