राजनादगांव न्यूज़ धमाका // शहर में महज 250 रुपए के पुराने लेन-देन के मामले में एक युवक ने दूसरे युवक का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद बसंतपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बीती रात राजनांदगांव शहर के पठान पारा निवासी आरोपी अमन मुल्ला उर्फ अहमद हुसैन ने महज 250 रुपए के लिए दुर्गा चौक निवासी आसिफ खान की गला रेतकर हत्या कर दी है.
हत्या की सूचना मिलने पर बसंतपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया.
इस हत्याकांड को लेकर बसंतपुर थाने के टीआई राजेश साहू का कहना है कि बीते वर्ष ताश खेलते समय 250 रुपए के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपी अमन ने आसिफ की हत्या कर दी.
बता दें कि लगभग 1 वर्ष पूर्व आसिफ खान और अमन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें आसिफ ने अमन की पिटाई कर दी थी. मारपीट की घटना के बाद आसिफ से बदला लेने की नियत से अमन ने मौका देखकर आसिफ के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे आसिफ़ की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है