प्राथमिक शाला मारीगुड़ा में आडियो वीडियो के माध्यम से कराया जा रहा अध्यापन कार्य, ग्रामीणों ने भी सराही शिक्षको व समिति की पहल।
श्रवण कुमार मानिकपुरी शिक्षक – जब से टीवी के माध्यम से बच्चों को अध्यापन आरम्भ कराया गया है तब से बच्चों के स्कूल के प्रति रूचि बढी है। बच्चों की उपस्थिति भी बढी है। बच्चों के अध्ययनस्तर में बढोतरी दिख रही है।
कोंडागांव न्यूज़ शिक्षा का स्तर सुधारने व बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिये शिक्षकों द्वारा कई तरह के प्रयास किये जाते रहें है । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के प्राथमिक शाला मारीगुड़ा में अनोखी पहल का शुभारंभ किया गया है । पढ़ाई को रुचिकर व मनोरंजक बनाने के लिये प्राथमिक शाला मारीगुड़ा में आडियो विडिओ के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना प्रारंभ किया गया है। प्राथमिक शाला मारीगुडा में दो शिक्षक नीलकंठ साहू और श्रवण मानिकपुरी हैं । नीलकंठ साहू हिंदी ,पर्यावरण और श्रवण मानिकपुरी गणित ,अंग्रेजी पढ़ाते हैं । यहाँ पर ऑडियो वीडियो विजुअल माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के लिए टीवी सेट लगाया गया है ।
टीचिंग मटेरियल खुद शिक्षक करते है तैयार
शिक्षक कुछ टीचिंग मटेरिअल खुद से तैयार करते हैं तथा कुछ यूट्यूब व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म से पेनड्राइव में लेकर बच्चों को दिखाकर पढ़ाया जा रहा है । सुखद बात ये है कि जिस दिन से यह नवाचारी गतिविधि प्रारंभ की गयी है। उस दिन से बच्चे खुश होकर स्कूल आते हैं व कक्षा में निरंतर अंतिम पीरियड तक बने रहकर रुचि लेते हैं।
जिले की पहली पाठशाला जहां टीवी से अध्यापन
प्राथमिक शाला मारीगुडा कोंडागाँव जिले की प्रथम शाला है जहाँ टीवी के माध्यम से अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। यह पहल शिक्षकों व शाला प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष मंगुराम ,पुनाउ राम, वार्ड पंच मोसू राम, के साथ स्वच्छता कर्मी जीतू नाग, रसोईया धनपत यादव, जगदीश कश्यप के द्वारा बैठक में प्रस्ताव लेकर किया गया।