कोंडागांव न्यूज़ जिले के ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में आज पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पहुचे और किसानों की तकलीफ को देखते हुए अमरावती से बड़ेकनेरा पंचायत पहुँचें । किसानों का समय पर लैम़पस में राशि नहीं डलने पर चिंता व्यक्त करते हुये प्रदेष सरकार पर निशाना साधा और किसानों की राशि तत्काल प्रदान कराने की मांग की हैं।
किसानों ने लगा दी शिकायतों की झडी
पूर्व सांसद दिनेष कश्यप को अपने बीच पाकर गा्रमीण हर्षित नजर आये और उन्होने अपनी सभी तरह की समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। सडक, खेती किसानी पेय जल से लेकर रोजगार आंगनवाडी, राषन दुकानों से भुगतान की समस्याये प्रमुख रूप से सामने आयी। पूर्व सांसद ने मौके पर अधिकारियों से मोबाईल पर सम्पर्क कर समस्याओं के निराकरण की पहल की।
जल्दी भुगतान कराने की चर्चा की
इस दौरान उन्होने किसानों का हाल चाल जाना और बड़े कनेरा लैम्प्स के आश्रित किसानों का समय में राषि को डलवाने बड़े अधिकारियों को निर्देश दिए । इस मौके पर गांव की सरपंच बसंती बघेल, सरपंच पति सोहन कश्यप, उप संरपच प्रकाश चूरगिया, गणेश मानिकपुरी, समलुदास मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।