पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (जिला कलेक्टर कोंडागांव ) – अब पूरा करना है प्रतिदिन 25 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
जिले में एक दिन में 17281 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
कोंडागांव न्यूज़ 45 वर्ष से अधिक में 152 ग्रामो एवं 18-44 वर्ष में 14 ग्रामों में हुआ शत् प्रतिशत टीकाकरण मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में टीकाकरण के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को 20 सितम्बर को एक दिन में सर्वाधिक 17281 लोगों का टीकाकरण कराये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि जिले में टीकाकरण के कार्य को गंभीरता से लेते हुए तीव्र गति से आगे बढ़ाते हुए प्रतिदिन 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना है। इसके लिये सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। अब तक 45 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम डोज के टीकाकरण का कार्य 152 गांवों में शत् प्रतिशत कर लिया गया है, जबकि 271 ग्रामों में यह 80 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर ली गई है। वहीं 18-44 आयु वर्ग में 14 ग्रामों में शत् प्रतिशत युवाओं को टीके की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है।
कोण्डागांव एवं माकड़ी में हुआ बेहतरीन टीकाकरण
सप्ताह के दौरान कोण्डागांव एवं माकड़ी विकासखण्डों द्वारा टीकाकरण के लिये किये गये कार्यों की सराहना करते हुए अन्य विकासखण्डों को भी टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। 20 सितम्बर को जिले की 230 टीमों के माध्यम से कोण्डागांव में 4878, माकड़ी में 4206, बड़ेराजपुर में 3099, फरसगांव में 3088, केशकाल में 2010 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया था। जबकि टीकाकरण देर शाम तक चलने के कारण इसकी आॅनलाईन प्रविष्टि में केवल 11333 लोगों को टीकाकरण ही दर्ज हो पाया। जिसपर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे क्षेत्र जहां नेटवर्क की उपलब्धता है, वहां पंचायतों के माध्यम से आॅनस्पाॅट आॅनलाईन एंट्री करने को कहा।
शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बने सहायक
कलेक्टर ने विकासखण्डों में प्रतिदिन पांच हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य बनाकर इसके अनुसार रणनीति तैयार करने को कहा। इसके लिये उन्होंने सीएमएचओ डाॅ टीआर कुंवर को प्रतिदिन अधिकतम संभव टीकाकरण टीमों को बनाकर अधिक से अधिक ग्रामों के टीकाकरण करने निर्देशित किया।
230 दल जुटे है वैक्सीनेशन में
वर्तमान में कुल 230 दलों में से कोण्डागांव में 72, फरसगांव में 53, माकड़ी में 40, केशकाल में 34 एवं बड़ेराजपुर में 31 दल प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। इन दलों की संख्या को उन्होंने 400 करने को कहा है। जागरूकता प्रसार के लिये गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कलेक्टर ने सभी विकासखण्डों में नई रणनीति के तहत् कार्य करने के लिए कहा है।
राशन दुकान संचालक भी होगें टीम में सामिल
टीकाकरण टीमों में राशन दुकानों के संचालकों को भी शामिल किया जायेगा। पूर्व में लोगों के द्वारा टीकाकरण का विरोध किया जा रहा था। परंतु लगातार चलाये गये जागरूकता अभियान के बाद युवा बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिये आ रहे हैं। अब तक 45 से अधिक आयु वर्ग में 90.82 प्रतिशत को प्रथम एवं 30.94 प्रतिशत को टीके की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 18-44 आयु वर्ग में अब तक 45.54 प्रतिशत युवाओं को प्रथम एवं 10.59 प्रतिशत युवाओं को टीके की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है।