संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संकुल केंद्र ठेमगांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनप्रतिनिधि एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में विद्या की देवी मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर मनाया गया। जिसमें संकुल केंद्र ठेमगांव के अंतर्गत नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक, गणवेश, चॉकलेट प्रदाय कर जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिलक चंदन ,पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत उलेरा के सरपंच जयराम मरकाम के द्वारा नव प्रवेश बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आशीर्वाद दिया गया। इसके पश्चात जनपद सदस्य रूपचंद सोरी एवं दिनेश नेताम के द्वारा उद्बोधन दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शासकीय हाई स्कूल ठेमगांव के प्राचार्य छत्रपाल सिंह जुर्री के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव एवं शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।
मौजूद रहे ये – कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान पाठक अनंतदेव प्रसाद, संकुल समन्वयक बालसिंह मरकाम, माध्यमिक शाला गारे प्रधान पाठक जागेष्वर चनाप, राधिका सेठिया, रायसिंह मरकाम, शोभा सिंह सोरी, प्रबोध मिंज, अंधारू राम नेताम, अशोक कुमार देवांगन, जय चंद्र शांडिल, कृष्णा पांडे, नर सिंह मरकाम, देव प्रसाद मरकाम, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं संकुल केंद्र ठेमगांव उपस्थित रहे।