आज फ़रस गांव तहसील अंतर्गत बोरगांव ढाबा के सामने हाईवे 30 पर स्थानयी किसानों ने जवरदस्त चक्का जाम कर दिया। और सरकार से किसानों के लिये तत्काल खाद उर्वरकों की पूर्ति करने की मांग की। यह चक्का जाम दोपहर 1.00 बजे से शुरू होकर 3.30 बजे तक निरंतर जारी रहा। किसानों में सरकार के प्रति रोष दिखा । किसान अपनी खेती बाड़ी को लेकर चिंतित दिखे और आज उनका गुस्सा चक्का जाम के रूप में सरकार के विरोध में फूट पड़ा । खेती बाडी के समय में यूरिया खाद ना मिलने पर समस्या को लेकर आज किसानों ने बड़ी संख्या एकत्रित हो कर चक्का जाम किया और विरोध प्रदर्शन किया ।
दर्जनभर गांवों के किसान रहे मौजूद – इस चक्का जाम में बोरगांव के आसपास क्षेत्र के तकरीवन दर्जनभर से ज्यादा गांवों के हजारों किसानों ने हिस्सा लिया। बोरगांव पंचायत के दसों पंचायत के किसानों ने एकजुट होकर अपनी मांग को सरकार के सामने चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन किया । किसान नेता मनीराम मंडावी के नेतृत्व में यह चक्का जाम किया गया। मनीराम मण्डावी किसान संघ के प्रदेश महामंत्री हैं । उन्होंने बताया कि किसानों को लेम्प्स में यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। ना ही 1 साल का बोनस मिला है। और 2 साल के बोरे का पैसा भी नहीं मिला है। इन सब चीजों के कारण आज चक्का जाम किया गया है। इसमें 10 से ज्यादा पंचायत के किसान शामिल थे । जिनमें धनराज पांडे, भुवन सार्दुल, मनीराम बेड ,पंकु राणा , कार्तिक पाइक ,मंतूर मरकाम, गरीब शाह मरकाम ,सरजू राम, घाघरा नरेंद्र नायक ,नीतू राम कोराम एवं बडी संख्या में किसान इस चक्का जाम में शामिल हुए।