
मुंबई न्यूज़ धमाका /// क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार हुए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को भी जमानत नहीं मिल पाई और कोर्ट ने 20 अक्टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया. जब तक जमानत नहीं मिलती, आर्यन को जेल में ही रहना होगा. ऑर्थर रोड जेल में आर्यन को बैरक में शिफ्ट कर दिया है. आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर N956 है.जेल में आर्यन खान को उनके घर से 4500 रुपये मनी आर्डर आए हैं, जिससे वो कैंटीन से अपनी पसंद की वस्तु और खाद्य पदार्थ मंगा सकते हैं. इस बीच आर्यन को एक बार मोबाइल वीडियो कॉल के जरिये अपने माता- पिता से बात करने का मौका भी मिला है कोविड कॉल में हाईकोर्ट का आर्डर है कि कैदियों को हफ्ते में मोबाइल से वीडियो कॉल पर अपने परिजनों से बात करने दिया जाए. उसी के तहत ये वीडियो कॉल कराई गई है. जेल के सुपरिटेंडेंट नितिन वायाचल ने ये साफ किया है कि आर्यन को जेल का खाना ही दिया जा रहा है. घर या बाहर का खाना नहीं. घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश के बाद ही देने की अनुमति है. आर्यन के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं है