
न्यूज़ धमाका :-बीएसपी टाउनशिप में सड़कों की मरम्मत काम सुस्त गति से चल रही है। इसके चलते आए दिन वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है। गुरुवार को डीपीएस चौक पर मारम्मत का काम चला। इस दौरान डामर की लेयर डालने के दौरान दिन भर कभी इस ओर तो कभी दूसरी ओर की सड़क को बंद कर दिया जा रहा था। इससे वहां पर जाम लग जा रहा था। राहगीरों को भी ज्यादा परेशानी हो रही है।
टाउनशिप में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण कई सड़क जर्जर हो गए हैं अथवा उनमें गड्ढे बन गए हैं। इसकी वजह से लगातार हादसे होने लगे थे। खासकर ठगड़ा बांध ओवरब्रिज से लेकर डीपीएस चौक, बोरिया गेट, जेपी सीमेंट चौक तक सड़क पर भी गड्ढे बन गए थे। कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने के बाद बीएसपी ने सड़कों की मरम्मत का काम जनवरी-फरवरी में शुरू कराया था। मार्च समाप्त हो गया परन्तु अब तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है। ठेका एजेंसी की सुस्ती व बीएसपी अफसरों की लापरवाही का खामियाजा बीएसपी कार्मिकों और सड़क से गुजरने वाले आम लोगों को उठाना पड़ रहा है।
जाम की वजह से परेशान होते रहे लोग
आज डीपीएस चौक मरोदा में मरम्मत कार्य किया गया। यहां पर डामर की लेयर बिछाने के बाद उस पर रेत डाला गया। इस दौरान एक-एक कर चारों ओर की सड़क को कुछ देर तक बंद किया गया। इस दौरान डायर्वशन तो दिया गया परन्तु यातायात का दबाव बेहद अधिक होने की वजह से चौक पर जाम लग जा रहा था। कई घंटे तक यही स्थिति रही। इस दौरान कई वाहन चालकों ने आक्रोश भी जताया। आम लोगों का कहना था कि उक्त काम की गति धीमी होने की वजह से आए दिन लोगों को परेशान होना पड़ता है। वैसे भी उक्त सड़क पर यातायात का दबाव काफी ज्यादा हो गया है।