
न्यूज़ धमाका :-चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन जिला पंजीयन कार्यालय दुर्ग में जमीन की खरीदी-बिक्री के लिए सुबह से ही भीड़ लगी रही। अंतिम दिन करीब 125 से 135 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया। जमीन की खरीदी बिक्री से पंजीयन कार्यालय को वित्तीय वर्ष में लक्ष्य से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है।
जिला पंजीयन कार्यालय दुर्ग में जमीन रजिस्ट्री को लेकर गुरुवार सुबह से ही भीड़ देखने को मिली। हालांकि व्यवस्था के लिहाज से पंजीयन कार्यालय द्वारा लोगों को टोकन वितरण किया गया था। रजिस्ट्री के लिए एक अतिरिक्त काउंटर भी बढ़ाया गया था। पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री का काम देर रात तक चलता रहा।
मार्च के अंतिम महीने में होने वाली रजिस्ट्री की संख्या को ध्यान में रखते हुए होली त्यौहार के बाद से अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय को खोला गया। राज्य शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में जिला पंजीयन कार्यालय को 246 करोड़ 50 लाख रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था। जिसके एवज में विभाग ने 248.50 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति कर ली है। इसे आंकड़े में आंशिक रूप से और वृद्घि होना है। आज दिन भर पंजीयक कार्यालय में भीड़ रही।
पांच सौ वर्गमीटर तक के प्लाट की दरों में वृद्घि नहीं
अचल संपत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण के संबंध में तीन मार्च को जिला मूल्यांकन समिति की बैठक हुई थी। कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के अंतर्गत उपजिला मूल्यांकन समिति दुर्ग, पाटन, धमधा के लिए
प्रस्तावित दर को यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2022-23 हेतु दरों में कोई भी वृद्घि नहीं किया गया है। नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़क मार्ग से 20 मीटर की दूरी व उसके पश्चात की दूरी, ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमार्ग पर स्थित कृषि, संचित व असंचित क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पांच सौ वर्गमीटर तक के प्लाट के दरों में कोई भी वृद्घि नहीं की गई है।