
न्यूज़ धमाका :-तालाब में डूबने से बच्चे की मौत के मामले में पुलिसकर्मियों ने खात्मा रिपोर्ट के दस्तावेज गायब कर दिए थे। एसपी पारुल माथुर के निर्देश के बाद सरकंडा थाना प्रभारी ने स्टाफ को दस्तावेज खोजने का आदेश दिया है। जल्द से खात्मा रिपोर्ट पीड़ित पक्ष और कोर्ट में पेश करने का दावा किया जा रहा है।
सरकंडा के राजकिशोर नगर अटल आवास के रहने वाले मनोज सिंह राजपूत बीते मंगलवार को जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचे थे। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र अभय कुमार राजपुत (11) का नौ सितंबर 2020 की दोपहर एक बजे गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान डूब गया था।इससे उसकी मौत हो गई थी। सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी। डूबने से मौत के मामले में शासन द्वारा पीड़ित पक्ष को सहायता राशि दी जाती है।
मामला कोर्ट में लंबित है। स्वजनों ने अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, एसडीएम अंतिम खात्मा रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए थाना सरकंडा में आवेदन दिया गया है। जो दो माह से ज्यादा हो गया। थाना में जाकर खात्मा रिपोर्ट मांगने पर पुलिसकर्मी फाइल गुम होने की बात करते हैं। इसके कारण घटना के दो साल बाद भी पीड़ित पक्ष को मुआवजा की राशि नहीं मिली है। सरकंडा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने इस केस के दस्तावेज ढूंढने के निर्देश दिए हैं। ताकि पीड़ित पक्ष को राहत मिल सके।