कोंडागांव न्यूज़ कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को अपने संस्थान के समस्त जर्जर कक्षों, शौचालयों, अहाता विहीन छात्रावास, भवनविहीन छात्रावास, महिला होमगार्ड विहीन कन्या छात्रावास, क्रीडा परिसर विहीन छात्रावासों तथा बाउण्ड्री वाॅल विहीन छात्रावासों की जानकारी जिला स्तरीय अधिकारियों को देकर विभाग द्वारा सूची निर्माण के लिये निर्देशित किया है। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को निर्देश दिये कि यदि कोई भवन जर्जर है एवं उससे क्षति की संभावना है, तो ऐसे संस्थानों को तुरंत प्रभाव से बंद करते हुए जिला अधिकारियों को सूचित किया जाये। सभी जर्जर संस्थानों के निरीक्षण के लिये कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दस दिनों के भीतर सर्वे कर उनके जीर्णोद्धार अथवा नवीन भवन के निर्माण के लिये प्रस्ताव बनाने के लिये निर्देशित किया।
भरे जायेगें रिक्त पद भी
कलेक्टर ने छात्रावासों में रिक्त पद, होमगार्डों की नियुक्ति, संतुलित आहार, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, शैक्षणिक गुणवत्ता, रंग-रोगन आदि पर विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प साहू, एएसपी राहूल देव शर्मा, सीएमएचओ टीआर कुंवर, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डीपीओ हेमराम राणा, डीएमसी महेन्द्र पाण्डे सहित जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षक एवं शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।