लघु एवं सीमांत कृषकों को योजनाओं से लाभांवित करने पर दिया जोर
कोंडागांव न्यूज़ आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में छग शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष राम कुमार पटेल द्वारा उद्यानिकी विभाग की जिला स्तरीय बैठक ली गई जिसमे विभाग के सभी मैदानी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुये।सर्वप्रथम लद्यु एवं सीमांत कृषकों को मिले योजनाओं का लाभ – विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ सर्वप्रथम लद्यु एवं सीमांत कृषकों को मिलना चाहिए। क्योंकि शासन की मंशा यही है । इसके साथ ही उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजना बाड़ी विकास कार्य की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उद्यानिकी योजनाओं का लाभ पि.व. अजजा. कृषकों को प्राथमिकता के आधार पर देने की बात कही। उद्यानिकी विभाग द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाॅट्सअप, ट्वीटर के माध्यम से करने, सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपने प्रक्षेत्र के अंतिम छोर तक भ्रमण कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम में रिक्त भूमि को उद्यानिकी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये सरपंच द्वारा पंचायत स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर उद्यानिकी अधिकारियों को प्रस्तुत करने को भी कहा ताकि लद्यु, सीमांत कृषकों को रोजगार मिलने के साथ ही छोटे कृषकों का पलायन रोका जा सके। मौजूद रहे ये – इस अवसर पर सहा संचा उद्यान अजय कुमार सिंह कुशवाह बोर्ड के अन्य सदस्य पवन पटेल, हरी पटेल, दुखुआ पटेल, अनुराग पटेल एवं ग्रामीण उद्यान अधीक्षक लोकेश्वर ध्रुव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।