रीवा न्यूज़ नवरात्रि के पहले ही दिन हैवानियत की दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। यहां एक युवक ने 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी रात के अंधेरे में सो रही बच्ची को उठाकर ले गया और अनाचार करने के बाद मासूम को वापस लाकर घर छोड़ दिया।जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब 3 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद मासूम बच्ची की हालत गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर अब भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के तुरंत बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि- मध्यप्रदेश के रीवा ज़िले के जनेह में एक 3 वर्ष की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना बेहद निंदनीय। नवरात्रि के इस पावन पर्व पर एक तरफ जहाँ हम कन्या पूजन करते हैं , वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटनाएं दिल को झकझोर देती है।