
छतरपुर न्यूज़ धमाका ///छतरपुर पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि अगले साल जनवरी महीने से मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर अभियान तेज किया जाएगा।भाजपा नेता ने कहा कि शराबबंदी अभियान से मैं पीछे नहीं हटी हूं। गंगा का काम मेरा जनवरी शुरू माह में पूरा हो जाएगा उसके तुरंत बाद शराबंदी में जुट जाऊंगी। कोरोना के कारण डेढ साल से न ही गंगा का काम किया और न ही शराबंदी का। अब काम मे तेजी आएगी।उमा भारती ने दावा किया कि शराबंदी के इस अभियान में उनके साथ शिवराज सरकार भी है। उमा ने कहा कि शिवराज जी भी चाहते है, शराब बंद हो। तब तक अभियान से जुडे लोग यह प्रयास करेंगे