जैन समाज ने किया सम्मान
प्रगति जैन ने 45 दिनों की उपवास को किया पूर्ण
कोंडागांव न्यूज़ नगर की बेटी प्रगति जैन ने प्रतिज्ञा 32 दिनों के उपवास की थी, पर आत्म बल व धैर्य के साथ रसना इंद्रियों को त्याग कर 45 उपवास पूर्ण की। क्योंकि प्रगति जैन 32 वर्ष ने इसके पहले जब भी गुरु भगवंतो का सानिध्य मिला तब तब वह 30 दिन 31 दिन 36 दिन का जैन उपवास पहले भी कर चुकी है। इस वर्ष 45 दिनों का जैन उपवास पूर्ण की। जिस पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। शाकाहार प्रचारक जीतू भाई गोलछा ने बताया कि धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी कोडागांव में परम पूज्य गुरु भगवंतों की महती असीम अनुकंपा से परम पूज्य साध्वी जी आदि ठाणा चार का चातुर्मास कोडागांव ओसवाल भवन में गतिमान है। परम पूज्य साध्वीयों के प्रवचन से प्रभावित होकर धर्म आराधना एवं तपस्या की लहर चल रही है। कोडागांव की बेटी व राजनांदगांव की बहू श्रीमती प्रगति जैन ने 32 दिनों की तपस्या आत्म बल व धैर्य के साथ रसना इंद्रियों को त्याग कर तपस्या की जगह रिकॉर्ड बनाते हुए 45 दिनों के उपवास की तपस्या संपन्न कर ली है।
कठिन होते है जैन व्रत
जैन परंपरा में उपवास में सूर्याेदय व सूर्यास्त के बीच सिर्फ गर्म जल ही ग्रहण कर उपवास पूर्ण किया जाता है। अन्न आहार पूरी तरह अग्राहय होते है। अभी कई धर्मीयों के उपवास चालू है। इस पुनीत सू अवसर पर तपस्वी बहन का सकल जैन श्री संघ व सुधर्म महिला मंडल कोडागांव द्वारा सकल जैन श्री संघ के ओसवाल भवन मे प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। धार्मिक नगरी कोडागांव में इस वर्ष परम पूज्य गुरु भगवंतो की महती अनुकंपा से प्रियंका मसा आदि ठाणा 4 के वर्षावास का लाभ मिला है।
महासतीजी के प्रवचनों का दिखा प्रभाव
महासतीजी के प्रवचन से प्रभावित होकर अनेक धर्मानुरागी बंधुओं ने 1,3,8,9,11,15, 21,31 दिनों तक का उपवास का प्रत्याख्यान ग्रहण कर उपवास पूर्ण कर पारणा किया। 8 दिनों के महापर्व में शालिनी जैन, संगीता देशना, भूमिका ,संगीता पूर्वी ,मान्यता ,हर्ष , जतिन ,हरीश ,टीकम चंद जैन ने जैन धर्म के अनुसार उपवास करने वाले धर्मी जन सूर्याेदय से सूर्यास्त के पहले तक गर्म जल को ही ग्रहण कर उपवास पूर्ण करते हैं।