छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ किसानों की 6 सुत्रीय मांगों और समस्याओं को लेकर दिया धरना
कोंडागांव न्यूज़ भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की विभिन्न समस्याओं और 6 सुत्रीय मांगों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान मे मन्ड्ल कार्यक्रम प्रभारी ’जितेन्द्र सुराना एवं मर्दापाल के भाजपा मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार कोर्राम के नेतृत्व मे आज मर्दापाल मन्डल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। जहां धरना उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सौंपा ।
किसानों के लिये भाजपा उतरी सडक पर
भाजयुमों प्रदेश कार्यसमिती सदस्य जितेन्द्र सुराना ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर भाजपा सड़क पर उतरी हुई है। जहा अल्पवर्षा और खंड वर्षा से उपजी सूखा की स्थिति, खाद बीज का कृत्रिम संकट, बिजली कटौती, 1 नवम्बर से धान खरीदी बारदाना की पूर्ती समेत अन्य समस्याओं से ग्रसित किसानों की आवाज बुलंद की गयी ।
प्रति एकड 15 हजार का मुआवजा दे सरकार
ज्ञापन के माध्यम से तहसील मर्दापाल को सूखा घोषित करने, प्रति एकड़ 15000 रुपए मुआवजा देने, सोसाइटियों में पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने समेत कालाबाजारी पर अंकुश लगाने, किसानों के लंबित पंप कनेक्शन मुहैया कराने, अघोषित बिजली कटौती को रोके जाने के साथ ही घोषणापत्र मे किए वादे अनुसार दो वर्ष का बकाया बोनस दिए जाने की मांग की गई ।
मौजूद रह ये – इस दौरान रामकुमार कोर्राम, भेलकू बघेल, श्रीमती रेशमा दीवान, जिला मंत्री पवन कोर्राम, जयराम मानिकपुरी, पुरन कोर्राम, श्रीमती जयंती कश्यप, टीकेश्वर सेठिया, लोचन ठाकुर, भाजयुमो योगेश बैध, परमेश्वर बघेल, मंडल कन्या शक्ति श्रीमती हेमलता कोर्राम, संता राम बघेल, गोकुल बैध, बालचंद मण्डावी, चितू कोर्राम, सन्नी कोर्राम, किसान मोर्चा, महिला मोर्चा युवा मोर्चा सहित अन्य गा्रमीणों ने धरना दिया ।