समिति के सदस्यों के साथ हुई विधवा महिलाओं की बैठक, आश्वासन मिलते ही समाप्त किया प्रदर्शन
रायपुर न्यूज़ दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाओं (पत्नी) ने 57 दिन बाद अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दिया है. अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थे ए सी एस रेणु जी पिल्ले की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम गठित हुई थी. जिसके बाद आज समिति के अधिकारियों के साथ महिलाओं की बैठक हुई. इस बैठक में आश्वासन मिलने के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है. इनकी हड़ताल से जुड़ी हर खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था पंचायत दिवंगत अनुकंपा नियुक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मिर्गे ने कहा कि कमेटी गठित होने के बाद अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है कमेटी से बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया है और हमने भरोसा किया है. यदि ये भरोसा तोड़ा जाता है, तो हम फिर से सभी महिला घर बार त्याग कर आंदोलन में बैठ जाएंगे राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास समिति रेणु जी पिल्ले की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने गठित टीम में रेणु पिल्ले के अलावा सदस्य के तौर पर स्कूल शिक्षा विभाग सचिव कमलप्रीत सिंह और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डीडी सिंह को शामिल किया गया है. समिति अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सेवा शर्त निर्धारित करेगी