
दुर्ग न्यूज़ धमाका /// बुधवार की सुबह दुर्ग मोहन नगर थाना क्षेत्र के पोलसाय पारा इलाके में इंडियन बैंक के कैशियर राहुल चौहान से 15 लाख रुपए की लूट के मामले में शुक्रवार को पुलिस दोनों बैंक के मैनेजर को नोटिस जारी किया है।स्टेशन रोड स्थित बैंक के मैनेजर नीकू कुमार और कसारीडीह ब्रांच के मैनेजर प्रदीप सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही कहा गया है कि क्यों लापरवाही के चलते उन पर भी एफआईआर दर्ज किया जाए। इधर घटना के 48 घंटे के बाद भी आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।