
रायगढ़ न्यूज धमाका – लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम झरन में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। आरोपी पति फुलेश्वर भगत (44 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
घटना 26 मई को हुई थी, जब मृतका ललिता भगत (40 वर्ष) के देवर नवीन भगत ने लैलूंगा थाने में मर्ग दर्ज कराया था। उसने बताया कि ललिता को परिजनों ने फांसी से उतारकर अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मर्ग क्रमांक 59/2025 के तहत जांच शुरू की और घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि घटना के दिन पति-पत्नी के बीच फुलेश्वर के चरित्र को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान मारपीट में ललिता गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे वह बेहोश हो गई।
इसके बाद आरोपी ने बेहोशी की हालत में ही ललिता को घर के कमरे में ले जाकर ओढ़नी से फांसी पर लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो। बाद में उसने अपने साले को बुलाकर मिलकर शव को नीचे उतारा और इलाज के बहाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया, लेकिन रास्ते में ही ललिता की मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव ने तकनीकी और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहराई से जांच की। सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी।
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 139/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (साक्ष्य छिपाना) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस त्वरित कार्रवाई के लिए लैलूंगा पुलिस की व्यापक सराहना हो रही है।