![ब्रेकिंग न्यूज़](https://chhattisgarhnewsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/09/breking-news-1-780x470.jpg)
रायपुर न्यूज़ शिकायतकर्ता विपुल शाह ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक महिला दुकान में आई और उसने कहा कि सामान और बिल बनाकर रखना वे सब्जी लेकर लौटेगी. इतने में ही संचालक अपने काम में व्यस्त हो गया और महिला ने मौका देखखर दुकान से पर्स सहित 27,000/- की राशि पार कर दी. वहीं दूसरा मामला प्रार्थिया संगीता श्रीवास्तव ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह पार्लर गई थी उसने फैशियल के लिए अपने सोने के जेवरात और मोबाइल पर्स में डालकर सोफे पर रख दिया था. तभी कोई महिला आई और पर्स उठाकर रफूचक्कर हो गई इन दोनों शिकायतों के आधार पर थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा महिला आरोपी एकता शुक्ला की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर एकता शुक्ला द्वारा चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर महिला आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की नगदी 25,000/- रूपए, सोने की बाली 02 नग, सोने का टाप्स 02 नग, 01 नग मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जप्त कर महिला आरोपी के विरूद्ध संबंधित थानों में अग्रिम कार्रवाई किया गया।दो अलग-अलग घटनाओं में शामिल शातिर महिला चोर को रायपुर पुलिस ने धर दबोचा है. महिला लोगों को चकमा देकर नगदी जेवरात सहित महंगे सामान पर हाथ साफ करती थी. पीड़ित लोगों के शिकायत के आधार पर महिला की पतासाजी की गई. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध महिला से पूछताछ की जिसमे उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया है