
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- राजधानी रायपुर में पुलिस के मुताबिक ग्राम पठारीडीह में नल जल योजना के अंतर्गत कन्ट्रक्शन कार्य हेतु कुछ लोहे के प्लेट एवं रॉड रखा हुआ था जिसको कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी के माल सहित 3 आरोपी पकड़े गए है. घटना की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.496/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
तत्काल उरला पुलिस घटनास्थल रवाना हुई और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। मुखबीर सूचना के आधार पर 03 लोगों को थाना लाया गया।
जिससे गहन पूछताछ पर अपराध का कारित करना स्वीकार किया है तथा चोरी हुये माल को बरामद किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी :-
01.लुकेश निषाद पिता चेताराम निषाद उम्र 20 साल साकिन पठारीडीह थाना उरला जिला रायपुर
02.अजय सतनामी पिता संतराम सतनामी उम्र 22 साल साकिन पुराना पठारीडीह थाना उरला जिला रायपुर
03.नागेश निषाद पिता बलदाऊ निषाद उम्र 19 साल साकिन पठारीडीह थाना उरला जिला रायपुर