अन्तर्राष्ट्रीय न्यूज धमाकाकोंडागांवविदेश

अफगानिस्तान के मुद्दे पर PM मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अफगानिस्तान के बदलते घटनाक्रम और मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से फोन पर लंबी बातचीत की।Updated: | Tue, 24 Aug 2021 04:31 PM (IST)

अफगानिस्तान के मुद्दे पर PM मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Indo-Russia Talks : अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। करीब 45 मिनट तक चली इस बातचीत में अफगानिस्तान में ताजा बदलावों और भविष्य में पड़नेवाले असर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पीएम मोदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ”अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी चर्चा की. हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें COVID-19 के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है. हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी विचार विमर्श जारी रखने पर सहमत हुए हैं

इससे पहले पीएम मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से भी अफगानिस्तान के मसले पर बात की थी। दुनिया भर के सभी देश फिलहाल अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं और अफगानिस्तान में बदलती स्थितियों पर नजर रख रहे हुए हैं।

Corona Update : पीएम मोदी आज करेंगे कोरोना को लेकर अहम बैठक, तीसरी लहर पर होगी चर्चा

भारत ने भी अफगानिस्तान में फंसे भारतीय और अफगान नागरिकों को निकलाने के लिए ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ शुरु किया है। मंगलवार को भी दुशांबे से 78 लोगों को वापस लाया, जिनमें 25 भारतीय नागरिक और कई अफगान सिख एवं हिंदू शामिल हैं। एक दिन पहले उन्हें भारतीय वायु सेना के सैन्य परिवहन विमान से काबुल से दुशांबे पहुंचाया गया था. एस जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, “ऑपरेशन देवी शक्ति जारी है. काबुल से दुशांबे के जरिए 78 लोग पहुंचे हैं. भारतीय वायुसेना, एयर इंडिया और टीम विदेश मंत्रालय को उनके बिना थके प्रयासों के लिए सलाम.” इस ऑपरेशन के तहत 16 अगस्त से अब तक 800 नागरिकों को सुरक्षित भारत पहुंचाया गया है।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!