
रायपुर न्यूज़ धमाका /// महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर राजधानी रायपुर में गठित महिला पुलिस की पिंक पुलिस टीम ने जागरूकता के लिए पंपलेट बांटा। 25 नवंबर को गठित पिंक पुलिस गश्त अभियान मुहिम के तहत रेलवे स्टेशन, मरीन ड्राइव, बूढ़ा तालाब, कटोरा तालाब, मालवीय रोड़, पंडरी मार्केट, उर्जा पार्क, रायपुरा नए बस स्टैंड में महिलाओं और युवतियों को आत्म रक्षा के लिए कराटे सिखाया जा रहा है।जिससे वे निडर बन सके। इसके साथ ही महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताया जा रहा है। जागरूकता के लिए 25 सौ महिलाओं व युवतियों को 2 हजार पंपलेट और मुसीबत में हेल्पलाइन नंबर 94791-90167, 94791-91099 प्रचारित कर जागरूक किया जा रहा है।
पिंक गश्त महिला पुलिस की अलग-अलग टीमें प्री मैट्रिक छात्रावास महादेव घाट रायपुर, कन्या छात्रावास धरसींवा, पारस नगर गर्ल्स हास्टल, नारी निकेतन छात्रावास, कलेक्ट्रेट परिसर, प्रतिज्ञा आश्रय जल विहार कालोनी, कन्या छात्रावास मंदिर हसौद, आरंग, राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग शंकर नगर, दानी गर्ल्स हास्टल कालीबाड़ी, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर, प्रयास शासकीय बालिका आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी एवं सीएसईबी परिसर डंगनिया जाकर महिलाओं एवं लड़कियों को जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं। मुहिम के तहत् अब तक लगभग 4000 महिलाओं व बच्चों को जानकारी देकर 3500 पंपलेट, की-रिंग एवं पेन देकर जागरूक किया गया ।
असामाजिक तत्वों पर निगरानी
पिंक पुलिस गश्त टीम शहर में महिलाओं और बच्चों के साथ अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल, कालेज के पास और बाजारों में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी कर रही है। पुलिस टीम का कहना है कि इससे शहर में आते-जाते महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लगेगी।