कोण्डागाँव के क्षेत्रीय विधायक मोहन मरकाम लगातार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की सौगात देते मूलभूत सुविधाओं को आम जनों तक पहुचाते नजर आ रहे हैं। स्थानीय विधायक मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी के साथ ही क्षेत्र की जनता के बीच भी लगातार नजर आते हैं। चुनाव के दौरान ग्रामीण अंचलो के लोगों से किये गये वादे को पूरा करते हुए स्थानीय विधायक मोहन मरकाम ने अब तक अपने विधान सभा में करोड़ो की सौगात शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में दे चुके है।
जल जीवन मिषन के तहत करोडों के षिलान्यास – इसी कड़ी में शुक्रवार 23 जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र के कारसिंग में 49.81 लाख फरसगाँव में 25.36 लाख निलजी में 80.42 लाख व कतावंड में 80.68 लाख रुपये की सौगात जल जीवन मिशन अंतर्गत सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजना के तहत शिलान्यास किया गया। इस योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण क्षेत्र में भी घर घर नल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। जिससे सभी को सुविधा जनक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा ।
मौजूद ष्रहे ये – इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा, ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी एवं उपाध्यक्ष मनोज सेठिया शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो, जिला प्रवक्ता डाॅ शिल्पा देवांगन, सकुर खान, रितेश पटेल व स्थानीय जनपद सदस्य, पंच, सरपंच शामिल रहे।