
बिलासपुर न्यूज़ जिले के मेग्नेटो मॉल में अपने अधिकारी पति के साथ पहुंची महिला पुलिस अधिकारी की बाउंसर से विवाद हो गया. समय का हवाला देकर बाउंसर महिला अधिकारी को अंदर जाने से मना कर रहा था. लेकिन महिला पुलिस अधिकारी अपने पद का धौंस दिखाने से पीछे नहीं हटी रात 11 बजे का है। महिला खुद एक पुलिस अधिकारी है। जो कि अपने अधिकारी पति के साथ रात 11 बजे मेग्नेटो म़ॉल के भूगोल बार पहुंची। जहां बिलासपुर और जीपीएम जिले के डीएसपी लेवल के पुलिस अधिकारियों की फैमिली पार्टी चल रही थी. महिला बार में एंट्री कर रही थी. इससे पहले बाउंसर ने उसे रोक लिया. देखते ही देखते मामला गर्मा गया. इसको लेकर महिला अधिकारी से विवाद के बाद उसके पति के साथ झूमाझटकी हो गई खबर डीजीपी तक पहुंचने से मामला बिगड़ गया. डीजीपी डीएम अवस्थी ने पूरे वाकये को गंभीरता से लेते हुए बार में पार्टी करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है