
जगदलपुर न्यूज़ नयापारा इलाके में सिटी कोतवाली पुलिस ने दबिश दी और मौके से 12 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने करीब 1 लाख 34 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि सिटी कोतवाली टीआई एमन साहू और उनकी टीम ने नयापारा स्थित एक मकान में जुआ चलने की सूचना के बाद दबिश दी।इसके बाद यहां से राम बालक पिता राम आश्रय चौधरी निवासी गंगा नगर वार्ड जगदलपुर, ग्वाला सिंह पिता स्व. बलबीर सिंह निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड, रोशन झा पिता स्व. बजरंगी झा निवासी मेटगुडा, मनोज कुमार कुर्रे पिता स्व. गोधुराम निवासी दंतेश्वरी वार्ड, बाबूलाल पिता किशनलाल निवासी गांधी नगर वार्ड, भूपेन्द्र यादव पिता गोपाल यादव निवासी गांधी नगर वार्ड, संदीप कुमार पिता पुरषोतम निवासी मालगांव नगरनार, रामलाल सेठिया पिता स्व. मुरलीधर सेठिया निवासी मालगांव नगरनार, कार्तिक कश्यप पिता गोपाल कश्यप निवासी चीतापदर, संजू नायक पिता विजय नायक निवासी महेन्द्र कर्मा वार्ड, विमलेश दास पिता राकेश दास निवासी नयापारा, जमुना शुक्ला पिता वीपी शुक्ला निवासी परपा को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है। 15 मोबाइल फोन एवं ताश के पत्ते बरामद किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्व सार्वजनिक जूआ एक्ट धारा 13 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।