
दुर्ग,न्यूज़ धमाका :- जीरोड चौड़ीकरण के नाम पर बस स्टैंड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर तोड़े जाने की प्रशासन द्वारा कवायद के बाद भाजपा व अन्य हिंदूवादी संगठनों के जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने मंदिर नहीं हटाने की घोषणा की गई है।
भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास द्वारा मंदिर नहीं हटाने की घोषणा के बाद श्री हनुमान मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिर में महाआरती कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें स्वामी देवानंद सरस्वती पीठ हरिद्वार व प्रांताध्यक्ष दयानंद आर्य समाज अंशदेव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष अमरचंद सुराना ने की।
इस दौरान जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन, भाजपा नेता अजय तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र परिहार ने किया। हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद मंदिर नहीं हटने की घोषणा पर खुशी प्रकट करते हुए मिष्ठान बांटी गई और विहीप और बजरंग दल तथा भारतीय जनता पार्टी नेताओं की मंदिर में बैठक हुई।
मंदिर नहीं हटाने की घोषणा पर भी चर्चा हुई
इसमें मंदिर बचाने अब तक हुए आंदोलन की समीक्षा की गई। और भाजपा के आंदोलन के बाद लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा मंदिर नहीं हटाने की घोषणा पर भी चर्चा की गई, जिसमे सभी ने प्रशासन की मंशा पर शंका व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है और आगामी 18 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए मंदिर का रंगरोगन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आचार्य अंशदेव द्वारा अपनी ओर से 10 हजार रुपये प्रदान किया गया।