कवासी लखमा – भूपेश बघेल भारत के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने सरकार बनने के अंदर लगभग तीन साल में कई बड़े-बड़े काम किए हैं। जिनमें किसानों का कर्जा माफी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का फायदा, तेंदूपत्ता का 4 हजार रुपए देने की बात हो, या फिर भूमिहीन किसान को 6 हजार रुपए देने की बात हो। इन सब कामों को भूपेश बघेल ने किया है। हालांकि कुछ काम और बचे हैं जो कोरोना की वजह से रुके हुए हैं। वो काम भी जल्द पूरे किए जाएंगे। बेरोजगर युवाओं की विभिन्न पदों पर भर्ती भी होगी।
जगदलपुर न्यूज़ छत्तीसगढ़ गठन को लगभग 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद,जिस तरह से किरंदुल नगर पालिका समेत जिले को NMDC का फायदा मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। वे हाईकोर्ट का नाम लेकर यहां विकास नहीं कर रहे हैं। स्थानीय विधायक देवती कर्मा, सांसद दीपक बैज के साथ मिल कर मैं खुद इस मामले को उठाऊंगा। CM भूपेश बघेल के सामने इस मामले के संबंध में बात भी रखूंगा। शासन स्तर से समास्या का समाधान कराएंगे। दंतेवाड़ा की धरती में करोड़ों रुपए का बिजनेस चल रहा है, लेकिन यहां के लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है।आबकारी और दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा NMDC पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा है कि NMDC से छत्तीसगढ़ और भारत सरकार को फायदा हो रहा है। लेकिन यहां के लोग लाल पानी पी रहे हैं। साफ पानी और सड़क की मांग करो तो NMDC नहीं देती है। यहां दिनों दिन कब्जा जमा रही है।ग्रामीणों ने कई बार NMDC पर उनके क्षेत्रों में विकास नहीं करने का भी आरोप लगाया है। 7 दिन पहले ही जिले के 7 पंचायत के युवाओं ने NMDC को सचेत किया है कि यदि बेरोजगार युवाओं को NMDC रोजगार नहीं देती है तो युवाओं के द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके पहले भी NMDC नगर पालिका किरंदुल के बीच टकराव की बात भी सामने आती रही है कवासी लखमा ने भाजपा पर भी निशान साधते हुए कहा है कि,छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक भाजपा की सरकार थी। उन्होंने विकास के नाम पर केवल आदिवासियों को ठगा है। लखमा ने कहा कि, बस्तर के आदिवासियों के पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड भी नहीं था। न ही बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन दिया जा रहा था। कांग्रेस की सरकार आने के बाद अंदरूनी गांवों में शिविर लगा कर ग्रामीणों के सभी सरकारी दस्तावेज भी बनाए जा रहे हैं।